बीएसई 220 कंपनियों को बुधवार से डीलिस्ट करेगी
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| प्रमुख शेयर बाजार कंपनी, बीएसई बुधवार से 220 से अधिक कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगी। बीएसई के अनुसार, 210 कंपनियों के शेयर छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं, और इन कंपनियों को शेयर बाजार प्लेटफॉर्म से चार जुलाई, 2018 से हटा दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिन छह कंपनियों के शेयर एनएसई ने अनिवार्य रूप से सूची से बाहर कर दिया है, उन्हें भी बीएसई के प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त छह महीने से अधिक समय से निलंबित उन छह कंपनियों को भी चार जुलाई, 2018 से प्लेटफार्म से बाहर कर दिया जाएगा, जिनकी स्थिति एमसीए (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय) की वेबसाइट पर परिसमापन या परिसमाप्त के रूप में है।
बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) ने कहा है कि सेबी के डीलिस्टिंग कानून, 2009 के अनुसार, इन 222 कंपनियों की प्रतिभूतियों को बीएसई प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा और वे वहां कारोबार नहीं कर पाएंगी।
बीएसई ने एक अलग अधिसूचना में कहा है, इन कंपनियों के प्रमोटर सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयर खरीद सकेंगे, जिसका मूल्य निर्धारण एक्सचेंज द्वारा नियुक्त स्वतंत्र मूल्य निर्धारक तय करेगा।