पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के 10 साल पूरे
गुरुग्राम, 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी इंश्योरटेक ब्रांड पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने अपनी दसवीं वर्षगांठ मनाने के लिए यहां मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘अन बीट10’ नामक यह आयोजन कंपनी के वर्तममान एनं पूर्व कर्मचारियों के लिए किया गया था। कार्यक्रम में कंपनी की संस्थापक टीम एक मंच पर इकट्ठा हुई और पॉलिसीबाजार डॉट कॉम की एक दशक लंबी यात्रा से जुड़ी अपनी खास कहानियां साझा की। इसके बाद एक लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ इस रंगारंग शाम का समापन हुआ।
इस ऐतिहासिक पड़ाव को हासिल करने के अवसर पर कंपनी ने वर्तमान वित्तवर्ष 19 में 2500 नई नौकरियां तैयार करने की घोषणा की, जिसके बाद पॉलिसीबाजार.कॉम के कर्मचारियों की संख्या 6000 हो जाएगी। वर्ष दर वर्ष 100 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाली पॉलिसीबाजार डॉट कॉम का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपये का प्रीमियम अंडरराइट करना और अपने ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ तक पहुंचाते हुए 2020 तक अपना राजस्व बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये करना है।
कंपनी ने अपने पांच नए कार्यालयों में 1.15 लाख स्क्वायर फीट से अधिक स्थान लिया है और गुड़गांव के सेक्टर 44 स्थित नौ इमारतों में कुल 2.5 लाख स्क्वायर फीट कार्यालय क्षेत्र हासिल कर लिया है। ये सभी कार्यालय गुड़गांव के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर से 10 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित हैं।
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सह-संस्थापक एवं सीईओ यशीष दहिया ने कंपनी की शुरुआत के बारे में कहा, 10 वर्षों का यह सफर काफी लंबा और चुनौतीपूर्ण रहा है। हमने अपनी शुरुआत सिर्फ 14 लोगों के साथ की थी। एक बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे बने रहने के लिए हमने हमेशा से सही वक्त पर कदम उठाने में यकीन रखा है। पिछले 10 वर्षों के दौरान तकनीक के लिए हमारी दिलचस्पी, प्रत्येक कर्मचारी की प्रतिबद्धता और उनकी अपनी विशेष काबिलियत के बलबूते पर एक सफल व्यवसाय का निर्माण किया जा सका है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हमें ऐसी ही सफलताएं हासिल होंगी और ग्रुप के नए उपक्रमों में कर्मचारियों का समर्पण इसी तरह से मिलता रहेगा।
वहीं, कंपनी के सीएफओ आलोक बंसल ने कहा, हाल के वर्षों में हमने एक बड़ा ग्राहक वर्ग बनाया है, जिनकी अपनी विशेष जरूरतें हैं। इसके चलते हमारे लिए एक चुनौती के साथ एक अवसर भी तैयार होता है, क्योंकि हमारे विकास को आगे बढ़ाने के लिए इस गति को बनाए रखना बेहद जरूरी होगा। हम यह पूरी तरह मानते हैं कि ग्राहक बनाने और उन्हें बनाए रखना तभी संभव होगा, जब हम उनकी समस्याएं जल्द से जल्द और प्रभावी ढंग से हल कर सकें।
उन्होंने कहा, पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में तैयार की जाने वाली नई नौकरियां मुख्य रूप से ग्राहक सहायता विभाग से जुड़ी होंगी, जहां हम 2200 नए पद जोड़ने की उम्मीद रखते हैं। वहीं, बाकी बचे पदों को कॉर्पोरेट तथा तकनीकी कार्यों में बांटा जाएगा। ग्राहक सहायता कार्यों में जाने वाले नए कर्मचारियों से यह उम्मीद की जाएगी कि हमारे उपभोक्ताओं को लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ एवं मोटर इंश्योरेंस जैसे विभिन्न बीमा उत्पाद समझने में मदद करें और उन्हें सही सलाह देने के साथ उनकी खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाएं।