ऑस्ट्रेलिया : बाल यौनाचार छिपाने के लिए आर्कबिशप को 1 साल की जेल
कैनबरा, 3 जुलाई (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के एक कैथलिक आर्कबिशप को मंगलवार को 1970 के दशक में बाल यौन शोषण को छिपाने के लिए 12 महीने जेल की सजा सुनाई गई। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडीलेड के आर्कबिशप फिलिप विल्सन (67) को बाल दुराचार के दोषी पादरी जेम्स फ्लेचर द्वारा धार्मिक सेवाएं देने वाले बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार को छिपाने के लिए मई में दोषी पाया गया था। वह अपराध के लिए दोषी पाए जाने वाले दुनिया में सबसे वरिष्ठ कैथलिक हैं।
स्थानीय प्रसारक एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू कासेल के मजिस्ट्रेट रॉबर्ट स्टोन ने आदेश दिया कि विल्सन को तब तक पैरोल नहीं दी जाएगी जब तक वह अपनी आधी सजा पूरी नहीं कर लेते हैं।
स्टोन ने 14 अगस्त तक मामले को स्थगित कर दिया है।
सजा सुनाने के दौरान स्टोन ने कहा कि वरिष्ठ पादरी ने न तो कोई अफसोस दर्शाया और न ही उन्हें कोई पछतावा है। वह छह महीने के बाद पैरोल के हकदार होंगे।
विल्सन ने दोषी ठहराए जाने के बाद खुद को अपने कर्तव्यों से तो अलग कर लिया है, लेकिन उन्होंने आर्कबिशप पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
फ्लेचर को 2004 में नौ बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों में दोषी पाया गया था और दो साल बाद उसकी जेल में मौत हो गई थी।