IANS

पाकिस्तान में 35 लाख बच्चों के लक्ष्य के साथ पोलियो अभियान का आगाज

इस्लामाबाद, 3 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के 35 लाख बच्चों को लक्षित कर तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान की शुरुआत हुई है। सरकारी प्रसारणकर्ता ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने सोमवार को प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि पांच साल की उम्र के 35 लाख से अधिक बच्चों को गंभीर वायरस से बचाने के लिए अभियान के दौरान एंटी-पोलियो ड्रॉप दी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, करीब 14,000 टीमें इस अभियान का हिस्सा हैं। टीमें प्रांत के 16 जिलों के दूरदराज ग्रामीण व शहरी इलाकों में जाकर अभियान को पूरा कर रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बच्चों को पोलियो की दवा देने के लिए एंटी-पोलियो टीमें स्कूलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, अफगान शरणार्थियों के शिविरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जाएंगी और इसके अलावा वह घर-घर जाकर भी दवा देंगी।

पाकिस्तान पोलियो से ग्रस्त दुनिया के केवल तीन देशों में से एक है।

पोलियो पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय समन्वयक मोहम्मद सफदर ने कहा कि इस साल अब तक केवल एक ही पोलियो मामले की सूचना मिली है जबकि 2017 में आठ मामले सामने आए थे।

उन्होंने कहा कि 2014 में 306 पोलियो मामलों की रिपोर्ट के बाद से इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close