उत्तर कोरिया में खेलेगी द. कोरिया की बास्केटबॉल टीमें
सियोल, 3 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की पुरुष और महिला बास्केटबाल टीमें दोस्ताना मैच खेलने के लिए मंगलवार को उत्तर कोरिया रवाना हो गईं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमें सियोंगनाम हवाई अड्डा से सुबह करीब 10 बजे दो विमानों से प्योंगचांग के लिए रवाना हुईं। टीम के साथ अधिकारी और मीडिया भी है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मंत्री चो म्योंग गयोन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन मैचों से कोरियाई प्रायद्वीप में और अधिक शांति कायम करने का मौका मिलेगा।
दोनों देशों की महिला और पुरुष टीमें चार और पांच जुलाई को प्योंगचांग में चार मैच खेलेगी। इनमें से दो मैच दोनों देशों के संयुक्त मिश्रित खिलाड़ियों के बीच खेले जाएंगे।
इन मैचों के आयोजन करने का सुझाव उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की ओर से 27 अप्रैल को दिया गया था जब उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की थी।
दोनों कोरियाई देश इस साल के आखिर में सियोल में और अधिक दोस्ताना मैच आयोजित करने पर सहमत हुए हैं।