मसूरी में शुरू हुआ जॉर्ज एवरेस्ट डे, बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
माउंटेन साइक्लिंग के साथ-साथ लगाई गई जॉर्ज एवरेस्ट के उपकरणों की प्रदर्शनी, और भी बहुत कुछ
माउंट एवरेस्ट को नाम देने वाले कर्नल सर जॉर्ज एवरेस्ट की जयंती पर उत्तराखंड के मसूरी क्षेत्र में जॉर्ज एवरेस्ट डे आज से शुरू हो चुका है।
Celebrations of Sir George Everest Day have begun at #Mussoorie amidst the pleasant rain & weather. Visitors start their day by indulging in a historic #HeritageWalk led by Mr. Lokesh Ohri & Ms. Sargam Sudhir Mehra. #GeorgeEverest #Uttarakhand #UttarakhandTourism #Simplyheaven pic.twitter.com/4kZ0Racowy
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) July 3, 2018
तीन और चार जुलाई को मनाए जा रहे इस आयोजन में उत्तराखंड पर्यटन विभाग माउंटेन साइक्लिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है। साथ ही जॉर्ज एवरेस्ट डे में जॉर्ज एवरेस्ट के उपकरणों की प्रदर्शनी, सफाई अभियान, फोटो प्रदर्शनी, स्थानीय साइक्लिंग, रॉक बैंड, पाठकों के लिए बुक फेस्ट, स्थानीय फूड कोर्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
https://twitter.com/UTDBofficial/status/1014058391881371648
उत्तराखंड पर्यटन विभाग पहली बार जॉर्ज एवरेस्ट डे दो दिन के लिए मना रहा है। इस आयोजन की तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू कर दी गई थी। इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों के अलावा विदेशी सैलानी भी मसूरी आए हैं।