उत्तराखंड में भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) में उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के ज़रिए एस्कोर्टस स्किल डेवलपमेंट प्रा.लि फरीदाबाद ने राजपुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुजराड़ा में हैवी अर्थ मूविंग इक्यूप्मेंट बैकहो लोडर ऑपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण का शुरू किया है।
इस मौके पर सचिव डाॅ. पंकज कुमार पांडेय ने इस प्रशिक्षण को उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी बताया। डाॅ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा, ” उत्तराखंड में प्रथम बार हैवी अर्थ मुविंग इक्यूपमेंट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।इसमें प्रशिक्षार्थियों को हाई स्किल्ड प्रशिक्षण मिलेगा और इससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे।”
इस प्रशीक्षण में उद्घाटन समारोह में उपस्थित एस्कोटर्स प्रा.लि फरीदाबाद के निदेशक जीबी माथुर द्वारा एस्कोर्ट स्किल डेवलपमेंट के दिए जा रहे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही इस पर ज़ोर दिया गया कि सभी को आज की इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार एंडवास टेक्नोलाॅजी के क्षे़त्र में माहिर होना चाहिए।