हम एक बार फिर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े हैं : इंग्लैंड कोच
मॉस्को, 2 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कोच गारेथ साउथगेट का मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने समर्थकों को एक बार फिर सपने देखने का मकसद दिया है।
इंग्लैंड की टीम कोलंबिया के खिलाफ मंगलवार को फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की तैयारी कर रही है।
कोच गारेथ को आशा है कि उनकी टीम कोलंबिया को हराकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएगी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सैम एलार्देसे के 2016 में बाहर होने के बाद गारेथ ने इंग्लैंड टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला था।
फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में इंग्लैंड की टीम अविजित रही है। वेम्ब्ले स्टेडियम में कभी भी प्रशंसक अधिक नहीं रहते थे और हमेशा टीम को प्रशंसकों के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था।
गारेथ ने कहा, 10 माह पहले हमने क्वालीफाई किया था और लोग हम पर वेम्ब्ले की पिच पर कागज के हवाईजहाज बनाकर फेंक रहे थे।
कोच ने कहा, मुझे महसूस हो रहा है कि हम एक बार फिर प्रशंसकों के साथ जुड़ रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हमने एक उत्साह बनाया है। हमने एक अलग तरीके से खेला है और दर्शाया है कि इंग्लैंड के युवा खिलाड़ियों में कितनी क्षमता है।