मप्र : बुंदेलखंड के कलाकारों ने दिल जीता
छतरपुर, 2 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आयोजित प्रतिभा बुंदेलखंड कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक संगीत पर आधारित अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
यह मंच पूरी तरह बुंदेलखंड के रंग में रंग गया। स्थानीय सभागार में आयोजि प्रतिभा बुंदेलखंड की समारोह का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, हर्षिता खरे और आशुतोष तिवारी ने किया।
इस भव्य आयोजन में अजय यादव की अगुवाई में हुए बधाई लोक नृत्य ने आयोजन स्थल को उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। इस मौके पर राजस्थानी नृत्य घूमर भी प्रस्तुत किया गया। कलाकारों के समूह ने दिवारी नृत्य एवं लौंग इलाइची ग्रुप डांस आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा यादव ने किया।
प्रतिभा बुंदेलखंड कार्यक्रम में संरक्षक अरविंद सिंह यादव, अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा, हर्षिता खरे, डॉ. जे.पी. शाक्य और जनपद अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा समाज क्षेत्र में रक्त वीर सेवा दल से अमित जैन, गौसेविका नीलम चतुर्वेदी को शॉल व श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।