VIDEO : पूर्व सीएम हरीश रावत ने जताई टीचर बनने की चाहत
रूद्रप्रयाग के डीएम और उनकी पत्नी को बताया प्रेरणा का कारण
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब स्वयं शिक्षक बनकर स्थानीय स्कूलोें में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाने केे लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर की है।
मेरी दिली इच्छा है कि जिन विद्यालयों में मैंने पढ़ा है, और जहां मैं परीक्षा देने गया, वहां कक्षा 9 के बच्चों को मैं कुछ पढ़ा सकूं।
देखें, शिक्षक के रूप में कैसा लगता हूं। मैंने यह प्रेरणा डीएम #रुद्रप्रयाग और उनकी पत्नी से ली है। वो लोग भी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। pic.twitter.com/FTU9Coj9o5— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 1, 2018
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद का वीडियों बनाकर अपने शिक्षक बनने की चाहत के बारे में बताते हुए कहा,” मेरी दिली इच्छा है कि जिन विद्यालयों में मैंने पढ़ा है, और जहां मैं परीक्षा देने गया, वहां कक्षा नौ के बच्चों को मैं कुछ पढ़ा सकूं। देखें, शिक्षक के रूप में कैसा लगता हूं।”
खुद शिक्षक बनकर स्कूली बच्चों को पढ़ाने की प्रेरणा देने का मुख्य श्रेय रावत ने रूद्रप्रयाग के डीएम और उनकी पत्नी को दिया है। वीडियो में पूर्व सीएम यह कहते हुए दिख रहे हैं कि जैसे डीएम और उनकी पत्नी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं, वैसे ही वो छात्रों को शिक्षा देकर बहुत कुछ सीखना चाहते हैं।
हाल ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने जनता दरबार में एक महिला शिक्षक को अपशब्दों का प्रयोग करने के कारण उसे नौकरी से नीलंबित कर दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया। कई ऐसे प्रश्न भी उठे थे कि सीएम रावत खुद शिक्षक बनकर देखें एक दिन, तब उन्हें समझ में आएगा कि हर रोज एक शिक्षक को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत की शिक्षक बनने की यह चाहत, पुराने मामले को फिर से सुर्खियों में लाने की वजह बन सकती है।