IANS
चीन : बीएमडब्ल्यू ईंधन टैंक में खराबी वाले वाहनों को बाजार से वापस लेगा
बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)| लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू और चीन की कार निर्माता कंपनी हुआचेन का संयुक्त उद्यम ‘बीएमडब्लयू ब्रिलियंस ऑटोमोबाइल’ ईधन टैंक में खराबी के चलते 148 वाहनों को बाजार से वापस लेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंपनी की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि वापस लिए जाने वाले वाहनों में 118आई सीरीज, 120आई सीरीज और 125आई सीरीज के वाहन शामिल हैं, जिनका निर्माण नौ जून और 17 जून 2017 के बीच हुआ था।
बयान के मुताबिक, ईधन टैंक से तेल का रिसाव होने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है।
कंपनी वापस लिए गए वाहनों का परीक्षण करेगी और निशुल्क खराब ईधन टैंक को बदलेगी। वाहनों को वापस लेने की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी।