Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयव्यापार
कच्चा तेल निर्यात करेंगी ईरान की निजी कंपनियां
ईरान की तेल की बिक्री में कटौती करना अमेरिका का उद्देश्य
ईरान के उपराष्ट्रपति इशाक जहांगीरी ने कहा है कि अमेरिका के लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध करने के लिए देश के निजी सेक्टर को तेल का निर्यात करने की मंजूरी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका का उद्देश्य ईरान की तेल की बिक्री में कटौती करना है। यह एक असंभव कदम है।जहांगीरी ने तेहरान में नेशनल डे ऑफ इंडस्ट्री एंड माइन के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस तरह के कदम देश के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध की तरह है।
उन्होंने कच्चे तेल के बाजार में किसी भी देश द्वारा ईरान के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रुख अपनाए जाने से आगाह करते हुए कहा कि जो भी ऐसा करेंगे वे ईरान को धोखा देंगे और उन्हें किसी न किसी दिन सजा जरूर मिलेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब से अपना तेल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था।