VIDEO : भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में फटा बादल, ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे हुआ बंद
उत्तराखंड के आठ जिलों में जारी किया गया हाई अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद सोमवार को पिथौरागढ़ में बादल फट गया है। मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे को कुंजापुरी मंदिर के पास बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते रास्ते को खोलने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क बंद होने के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
#WATCH: Cloudburst hit Munsiari's Balati in Pithoragarh this morning, dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged. No casualties have been reported. #Uttarakhand pic.twitter.com/YLyQWS2BRF
— ANI (@ANI) July 2, 2018
बादल फटने से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट भी गया, जिसकी वजह से शहर और गांवों में में पानी का सैलाब आ गया है। हालत यह है कि बादल फटने के बाद हर जगह पानी से जल भराव हो गया है और निचले इलाकों में नदी व नालों का बाहाव तेज़ हो गया है। बादल फटने के बाद पिथौरागढ़ में अभी तक किसी की मृत्यु की खबर नहीं आई है।
Uttarakhand received heavy rainfall during the past 24 hrs as predicted. Heavy to very heavy rains will lash parts of the state in next 24 hrs, there is need to stay alert. We'll issue red alert. Commuters should only use 'pucca road': Bikram Singh, Meteorological dept, Dehradun pic.twitter.com/DRvmIFl1Ww
— ANI (@ANI) July 2, 2018
मौसम को बिगड़ता हुआ देश मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के आठ जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है।