देहरादून में अवैध निर्माणों पर गिरी अतिक्रमण हटाओ अभियान की गाज
फुटपाथों, गलियों सड़कों व अन्य स्थलों पर चला बुलडोजर
हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी देहरादून में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून और जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों सड़कों व अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किए जाने का काम जारी है।
अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किए जाने में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया, ” रविवार को इस अभियान के अंतर्गत 320 कार्मिकों द्वारा 67 अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया है। 788 कार्मिकों द्वारा 133 अतिक्रमणों का चिन्ह्किरण व 77 कार्मिकों द्वारा दो भवनों के सीलिंग का कार्य किया गया है।”
” हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर के अनधिकृत निर्माणों व अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जा रहा है। रविवार को यातायात का दबाव कम रहने के चलते अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई तेज़ी से की गई।” अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आगे कहा ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव ने कहा, ” जिन स्थानों में ध्वस्तीकरण का कार्य सम्पन्न किया गया है, उन स्थानों में चिन्ह् के रूप में पीलर लगाए जाने का कार्य भी गतिमान है, ताकि सड़कों के चैड़ीकरण होने तक उन स्थानों में फिर से अतिक्रमण न हो सके।”