ओडिशा : जून में 25.6 फीसदी कम बारिश हुई
भुवनेश्वर, 1 जुलाई (आईएएनएस)| ओडिशा में जून माह में बारिश में 25.68 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, राज्य में इस माह दीर्घकालिक औसत 216.5 मिलीमीटर के मुकाबले औसतन 161.1 मिलीमीटर बारिश हुई।
बालासोर जिले में इस माह सर्वाधिक 268.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि बोलंगीर में सबसे कम 97.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
बयान के अनुसार, बालासोर और केंद्रापाड़ा में 19 प्रतिशत से अधिक अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई।
सात जिलों -भद्रक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, मलकानगिरी, कटक, खोरधा और पुरी- में सामान्य बारिश (19 प्रतिशत अधिक से 19 प्रतिशत तक कम) दर्ज की गई। 13 जिलों -झारसुगुडा, संबलपुर, मयुरभंज, क्योंझर, ढेकनाल, गजपति, बारगढ़, कंधमाल, रायगड़ा, बौध, देवगढ़, सुंदरगढ़, कोरापुट- में इस माह बारिश में 19 प्रतिशत से 39 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
आठ जिलों -नुआपाड़ा, गंजाम, सुबर्णपुर, अंगुल, नयागढ़, बोलंगीर, नवरंगपुर, कालाहांडी- में 39 प्रतिशत से लेकर 59 प्रतिशत तक की अत्यधिक कम बारिश दर्ज की गई।