कनाडाई रैपर की गोली लगने से मौत
टोरंटो, 1 जुलाई (आईएएनएस)| कनाडा के एक रैपर स्मोक ड्वाग की गोली लगने से मौत हो गई। स्मोक 21 साल के थे। इस घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए।
वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट में शनिवार की शाम कई गोलियां चलीं।
टोरंटो पुलिस ऑपरेशन सेंटर ने ट्विटर पर कहा कि दो पुरुषों में से एक की मौत हो गई। दो संदिग्ध इस घटना को अंजाम देने के बाद काली रंग की एसयूवी या सफेद कार में भाग गए।
एक कवि मुस्तफा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, स्मोकी चला गया। हमारी प्रार्थनाएं स्वर्ग में उसके साथ हों।
एक सप्ताह पहले ही अमेरिका के एक रैपर की फ्लोरिडा में हत्या की गई थी।
त्रिनिदाद के निवासी स्मोक उभरते रैपर ग्रुप ‘हलाल गैंग’ का हिस्सा थे। उन्होंने तीन साल पहले अपने गीत ‘स्टिल’ के जरिए सफलता हासिल की थी।