IANS

पद्मा लक्ष्मी, एमी शूमर ने आव्रजकों के समर्थन में मार्च में हिस्सा लिया

लॉस एंजिल्स, 1 जुलाई (आईएएनएस)| आव्रजक परिवारों के समर्थन में निकाली गई रैली में केरी वाशिंगटन, अलिसिया रेनर, एमी शूमर, पद्मा लक्ष्मी, लिन-मैनुअल मिरांडा, अमेरिका फेरेरा व ली थॉम्पसन जैसी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से सीमा पर मां-बाप से अलग हुए बच्चों को मिलाने का आग्रह किया।

टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी, वाशिंगटन व लॉस एंजिल्स समेत पूरे अमेरिका में 600 से अधिक जगहों पर लोगों ने इस मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया।

लास एंजिल्स के प्रदर्शन में जॉन लीजेंड व क्रिसी तेजेन ने भी शिरकत की। लीजेंड ने एक नए गीत की शुरुआत करने से पहले परिवारों के लिए लड़ाई नहीं बंद करने पर एक संक्षिप्त भाषण दिया।

‘ओरेंज इज द न्यू ब्लैक’ की अभिनेत्री डायने गुएरेरो ने वाशिंगटन में अपनी 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता से अलग होने के अनुभव पर भावुक करने वाला भाषण दिया। वह अपने संबोधन के दौरान रो पड़ीं।

हालांकि, ट्रंप ने आव्रजक परिवारों को एक साथ रखने के एक कार्यकारी आदेश पर 20 जून को हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इसे लेकर प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं क्योंकि आदेश पर प्रगति की रफ्तार बहुत धीमी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close