IANS

डांसर की नींव को मजबूत बनाता है शास्त्रीय नृत्य : माधुरी दीक्षित

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री माधुरी दीक्षित न सिर्फ बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जानी जाती हैं, बल्कि ‘धक धक करने लगा’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘के सेरा सेरा’ और ‘काहे छेड़ मोहे’ जैसे गानों पर अपने सदाबहार डांस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका कहना है कि शास्त्रीय नृत्य कला के रूप में किसी भी शख्स की नींव मजबूत करता है।

एक बेहतरीन कत्थक डांसर माधुरी, जो कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ जज कर रही हैं, उन्होंने आईएएनएस से कहा, पूरे शो में, मैं शास्त्रीय नृत्य सीखने के महत्व पर जोर देती हूं क्योंकि इससे आपके अंदर एक अनुशासन की भवना, ताल की समझ और अभिव्यक्त करने की समझ आती है। इससे डांसर के रूप में आपकी नींव मजबूत होती है, फिर आप डांस के किसी प्रारूप को बखूबी कर सकते हैं।

अभिनेत्री ने बताया कि बचपन में उन्होंने आठ साल तक सिर्फ कत्थक सीखा और इसके बाद जब उन्होंने विविध शैलियों में डांस करना शुरू किया तो उनके शरीर का सहज रूप से उन शैलियों पर पकड़ बन गया।

माधुरी इन दिनों फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close