बांदा, 1 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक पर बालू माफियाओं से मिलकर कथित तौर पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर पुलिस अधीक्षक शालिनी पर अवैध बालू खनन कराने और बालू माफियाओं को उकसा कर दो बार सड़क दुर्घटना करवा कर मरवाने की कोशिश करने का भी उल्लेख किया।
विधायक ने फेसबुक पोस्ट के साथ दो फरवरी 2018 को अपने लेटर पैड संख्या- क. 6 नंबर-097178 में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजी गई पुराने शिकायती पत्र को भी पोस्ट किया है।
हालांकि विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए एसपी से जान का खतरा बताने से पूर्व 25 जून 2018 को विधानसभा अध्यक्ष को एक शिकयती पत्र भेज कर कहा था कि 23 जून को पुलिस लाइन में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में एसपी और डीएम वीआईपी कुर्सी पर बैठे रहे लेकिन उन्हें बैठने के लिए साधारण कुर्सी दी गई, जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। रविवार को विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया।
पुलिस अधीक्षक शालिनी से रविवार को जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार दिया है।