अमरिंदर ने मादक पदार्थो के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक बुलाई
चंडीगढ़, 30 जून (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने और इस समस्या से जुड़े मामलों की जांच की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।
यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। पंजाब में 15 महीनों से सत्ता पर काबिज अमरिंदर सिंह की सरकार पर विपक्ष ने मादक पदार्थो की समस्या को समाप्त करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमरिंदर ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह चार सप्ताह में प्रदेश से मादक पदार्थ की समस्या समाप्त कर देंगे।
उनका दावा है कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थ की समस्या को काबू किया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, मुख्यमंत्री ने मसले पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है। यह बैठक खासतौर से राज्य में हाल ही में मादक पदार्थो से हुई मौतों को लेकर बुलाई गई है।
प्रदेश में जून महीने के दौरान मादक पदार्थो के सेवन से 33 लोगों की मौत हो गई।