सोशल मीडिया दिवस : कांग्रेस ने ‘अनफॉलो ट्रोल्स चुनौती’ अभियान शुरू किया
नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शनिवार को ‘अनफॉलो ट्रोल्स चुनौती’ अभियान शुरू किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह ट्विटर पर ट्रॉल करने वालों को अनफॉलो करें।
कांग्रेस ने कहा कि ये लोग इंटरनेट पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार, उत्पीड़न और उन्हें धमकियां देते हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनौती के लिए नामांकित किया और उनसे उनके अपमानजनक ट्रोल करने वालों को अनफॉलो करने का आह्वान किया।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ऑनलाइन ट्रोल से थक चुकीं कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की महिलाओं (और कुछ पुरुष) ने इस सोशल मीडिया दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामूहिक रूप से निवेदन करने के लिए एक वीडियो बनाया है।
द बीट्लस बैंड के गीत ‘लेट इट बी’ से प्रभावित इस संगीत वीडियो में महिलाओं ने गाने का अपना खुद का संस्करण गाया है।
वीडियो में महिलाएं मोदी से ‘एक असली प्रधानमंत्री बनने’ आग्रह करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनसे ट्रोलर्स को अनफॉलो करने को कह रही हैं।
खेड़ा ने अपने ट्वीट में कहा, इस सोशल मीडिया दिवस पर आइए हम सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ता आभासी दुनिया को साफ और दुरुपयोग मुक्त रखने के प्रति वचनबद्ध हों। दो लोगों को अपमानजनक ट्रोल को हटाने के लिए नामांकित कर इसकी शुरुआत करें। मैं नरेंद्र मोदी और पीयूष गोयल को उनके अपमानजनक ट्रोल को हटाने के लिए नामांकित करती हूं।
30 जून को सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाता है।