हम विश्व कप में फेल हुए : गुंडोवान
म्यूनिख (जर्मनी), 30 जून (आईएएनएस)| जर्मनी के 2018 फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर से बाहर हो जाने के बाद मिडफील्डर इल्के गुंडोवान ने माना कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट के लिए बड़ी योजनाएं बनाई थी लेकिन वे फेल रहे।
जर्मनी अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-2 से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 1938 विश्व कप के बाद से यह पहला मौका है जब जर्मनी की टीम विश्व कप के पहले ही दौर में बाहर हुई है।
‘गोल डॉट कॉम’ ने गुंडोवान के हवाले से बताया, हमने विश्व कप के लिए बड़ी योजनाएं बनाई थी लेकिन हम टूर्नामेंट में फेल हो गए। पहली बार जर्मनी के लिए विश्व कप में खेलकर मुझे गर्व महसूस हुआ लेकिन पहले दौर में बाहर हो जाना दुखद है।
गुंडोवान ने कहा, हमें गर्मी की छुट्टियों के बाद मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।
गुंडोवान इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के लिए क्लब फुटबाल खेलते हैं।