गोवा को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लाएंगे विधेयक
पणजी, 30 जून (आईएएनएस)| गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक लुइजिन्हो फलेरियो ने शनिवार को कहा कि वह राज्य विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में निजी सदस्य विधेयक लाने जा रहे हैं। इस विधेयक के जरिए गोवा को विशेष दर्जा देने की मांग की जाएगी। फलेरियो ने यहां राज्य कांग्रेस मुख्यालाय में एक प्रेस वार्ता में कहा, संविधान के अनुच्छेद 375 के तहत गोवा जैसे छोटे राज्य की अपनी विशिष्ट पहचान, संस्कृति, परंपरा, विरासत और इसके परिश्य को बनाकर और सुरक्षित करने की आवश्यकता है। यह विधेयक गोवा के लिए विशेष दर्जे की मांग करने के लिए पहला कदम साबित होगा।
पिछले कुछ वर्षो से गोवा को विशेष दर्जा दिलाने की बातें राज्य की राजनीति और सामाजिक गलियारों में जोर पकड़ रही हैं। राज्य को तेजी से प्रवासन, भूमि संसाधनों की कमी और पहचान के कमजोर पड़ने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
फलेरियो ने कहा, अब वर्तमान सरकार राज्य को विशेष दर्जा दे सकती है, क्योंकि उसके पास संसद में पर्याप्त बहुमत है और उन्होंने न्यायिक उत्तरदायित्व विधेयक जैसे कई मामलों में ऐसा किया भी है। इस विधेयक को संसद द्वारा मंजूरी दे दी है।
गोवा विधानसभा का 12 दिवसीय मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा।