राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग कैंप का समापन
गुरुग्राम, 30 जून (आईएएनएस)| देश के पहले राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग कैंप का यहां शनिवार को समापन हो गया, जिसमें देशभर के करीब 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसएआई) द्वारा यहां एम्बिएंस मॉल में आयोजित इस छह दिवसीय कैंप में 30 बच्चों ने जगराज सिंह साहनी के मार्गदर्शन में वासुदेव टांडी और योगेश तिवारी जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
फिगर स्केटिंग कैंप का आयोजन युवा कलाकारों को स्केटिंग रिंक को पेशेवर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया था। इन 30 बच्चों ने अपने फिगर स्केटिंग परफॉरमेंस में स्पिन, जम्प, फ्लेक्सिबिलिटी और पोस्चर्स के अनेक आयामों से दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आईएसएआई के महासचिव कर्नल एस. सी. नारंग ने कहा, हम बच्चों के परफॉरमेंस से बहुत खुश हैं और यहां सभी बच्चों में यह उत्साह और खुशी देख सकते हैं। राष्ट्रीय पदक विजेता आजिताभ गुप्ता, लावण्या वाली, आन्या सिंह और वैष्णव नायर, जतिन सहरावत जैसे अन्य बच्चों को परफॉरमेंस करते देख हमें गर्व महसूस होता है।