IANS

चीन की खिलाड़ी रेन का बेल्जियम को समर्थन

चांगचुन, 30 जून (आईएएनएस)| चीन की राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम की उपकप्तान रेन गुइक्सिन ने रूस में चल रहे फीफा विश्वकप में बेल्जियम का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार शाम को वर्ल्डकप का नॉक आउट दौर शुरू होने से पहले चीनी फुटबाल खिलाड़ी ने एक आम समर्थक की तरह अपने विचार व्यक्त किए हैं।

रेन ने कहा कि वे बेल्जियम फुटबाल टीम की बड़ी प्रशंसक हैं।

रेन ने कहा, मैदान में उन्होंने पर्याप्त जोश दिखाया और हमेशा बेहतरीन आक्रमण किया।

उन्होंने कहा, हालांकि वर्ल्डकप में अपना सफर आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन में नियमितता लानी चाहिए।

इस वर्ल्डकप में अपने दाएं पैर से पहला गोल करने वाले लियोनेल मेसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे बाएं पैर से गोल करते हैं और यह उनकी पारंपरिक शैली नहीं है, इसका मतलब है कि मेसी के साथ अर्जेटीना टीम भी जीतने के लिए बदलाव कर रहे हैं।

मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो के बारे में बात करते हुए 29 साल की रेन ने कहा, दोनों खिलाड़ी अपने कौशल और प्रतिष्ठा के मामले में सुपरस्टार हैं, जिससे उनपर जिम्मेदारियां और दवाब औरों की अपेक्षा ज्यादा है।

रेन ने कहा, अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए उन्हें मैदान पर साथी खिलाड़ियों के और ज्यादा समर्थन की जरूरत है।

बतौर पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी, रेन को 2015 का फीफा महिला विश्वकप अच्छी तरह याद है। उन्होंने स्वीकार किया कि तब उनपर दबाव उनकी कल्पना से परे था।

2019 फीफा महिला विश्वकप में रेन चीन की टीम की अगुआई करेंगी। उन्होंने कहा, हम तैयारी कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि चीन की टीम विश्वकप में और आगे जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close