उप्र : अनूप चंद्र पांडेय ने मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला
लखनऊ, 30 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में शनिवार को 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने औपचारिक तौर पर पांडेय को कार्यभार सौंप दिया। लालबहादुर शास्त्री भवन में काफी गहमा-गहमी के बीच पांडेय ने मुख्य सचिव की कुर्सी संभाली। इस मौके पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल भी मौजूद थे।
पांडये ने कहा, यहां अधिकारियों की एक अच्छी टीम है, जो दिनरात अपने काम में जुटी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे सही तरीके से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के तौर पर प्रयास यही रहेगा कि उप्र के विकास को गति मिल सके। पांडेय ने कहा, हाल ही में उप्र में एक सफल इन्वेस्टर्स समिट का अयोजन किया गया था। इससे पूरे देश में एक माहौल बना है। हमारे सामने इस बात की चुनौती है कि उप्र में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा, हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। इसके लिए प्रयास किया जाएगा। सरकार का प्रयास रहेगा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए। इस दिशा में हम काफी काम कर रहे हैं। इसके लिए रोडमैप तैयार किया गया है। कई तरह के उद्योग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पांडेय ने कहा कि नए-नए क्षेत्रों में और अवसर पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। गन्ना किसानों का पूरा भुगतान हो, इसका प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर काम किया जाएगा। इनका मनोबल ऊंचा रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।