IANSखेल

फीफा विश्व कप : क्वार्टर फाइनल का अरमान लेकर भिड़ेगे क्रोएशिया और डेनमार्क

निझनी नोवोगोरोड (रूस), 30 जून (आईएएनएस)| ग्रुप दौर में अजेय रहते हुए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के अंतिम-16 में जगह बनाने वाली क्रोएशिया नॉक आउट दौर के पहले मैच में रविवार को निझनी नोवोगोरोड एरिना में डेनमार्क के सामने उतरेगी। दोनों टीमें जानती हैं कि इस मैच में की गई एक भी गलती उनके विश्व कप के अभियान को खत्म कर सकती है। ऐसे में दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ आएंगी।

क्रोएशिया ने ग्रुप दौर में अर्जेटीना जैसी मजबूत टीम को 3-0 से मात देकर बता दिया था कि वह उन टीमों में से है जो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है। 1998 के बाद से क्रोएशिया ग्रुप दौर से आगे नहीं जा सका था। 20 साल बाद एक बार फिर यह टीम नॉक आउट दौर में पहुंची है।

क्रोएशिया ने ग्रुप दौर में कुल सात गोल किए थे और सिर्फ एक गोल खाया था। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कितनी संतुलित टीम है जिसका डिफेंस मजबूत है और आक्रमणपंक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है।

क्रोएशिया अभी तक सभी मैचों में ठोस रणनीति के साथ उतरी है। अच्छी बात यह रही है कि उसकी रणनीतियां सफल भी रही हैं और उसके खिलाड़ी उन्हें लागू करने में भी सफल रहे हैं। इस बात की बानगी अर्जेटीना के खिलाफ खेले गए मैच से मिलती है जहां उसके डिफेंस ने लियोनेल मेसी, एंजेल डी मरिया जैसे खिलाड़ियों को बांधे रखा और गोल नहीं करने दिया।

इस मैच में क्रोएशिया का पलड़ ही भारी माना जा रहा है। डेनमार्क ग्रुप दौर में सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही थी। उसने पेरू को 1-0 से हराया था जबकि आस्ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।

ग्रुप दौर के अपने आखिरी मैच में उसने फ्रांस जैसी टीम को गोलरहित बराबरी पर रोका था। इस मैच से उसके मनोबल में इजाफा हुआ होगा और वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

डेनमार्क की आक्रमणपंक्ति अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यह उसके लिए चिंता का सबब जरूर है क्योंकि अब टूर्नामेंट उस मुकाम पर है जहां गोल करने में विफलता बाहर भेज सकती है।

उसका डिफेंस अच्छा रहा है, लेकिन क्रोएशिया के खिलाफ क्या टीम उसी तरह अपने घेरे का बचाव कर पाएगी जिस तरह से करती आई है यह देखने वाली बात होगी। 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप में डेनमार्क ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वह कोशिश करेगी की उसी सफलता को दोहरा पाए।

टीमें :

डेनमार्क :

गोलकीपर- कैस्पर श्माइकल, जोनास लोस्सल, फेडेरिक रोनबो

डिफेंडर- सिमोन काएर, आंद्रेस क्रिस्टेनसन, माथियास जोर्गेनसन, जानिक वेस्टरगार्ड, हेनरिक डाल्सगार्ड, जेंस स्ट्रेगर लार्सेन, जोनास नु़डसेन

मिडफील्डर : विलियम क्विस्ट, थोमस डेलाने, लुकास लेरागर, लासे शोने, क्रिस्टियन एरिकसन, मिशेल क्रोन-डेली

स्ट्राइकर : पियोने सिस्टो, मार्टिन ब्राथवैट, आंद्रेस कोर्निलियुस, विक्टर फिश्चेर, युसुफ पोल्सन, निकोलाई जोर्गेनसन, कास्पर डोलबर्ग।

क्रोएशिया :

गोलकीपर: डेनिजेल सुबासिक, लोवरो कालिनीक और डोमिनीक लिवाकोविक।

डिफेंडर: वेद्रन कोलुर्का, डोमागोज विदा, इवान स्ट्रिनीक, डेजान लोवरेन, सिमे वसाल्जको, जोसिप पीवारिक, टिन जेडवेज, डुजे सालेटा कार।

मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, मटिओ कोवाचिक, इवान रेकिटिक, मिलान बाडेल्ज, मासेर्लो ब्राजोविक और फिलिप ब्राडेरिक।

फारवडर्: मारियो मांजुकिक, इवान पेरीसिक, निकोला कालिनीक, एंद्रेज करामारिक, मार्को पीजासा और एंटे रेबिक।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close