Main Slideउत्तराखंडप्रदेशमनोरंजन

बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम से बढ़ाया जा रहा उत्तरकाशी में पर्यटन का दायरा

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ‘विंग्स आफ द ड्रीम' नाम से शुरू की पहल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने ‘विंग्स आफ द ड्रीम’ के नाम से तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे हैं।

विंग्स आफ द ड्रीम तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को तकनीकीय विशेषज्ञों द्वारा चिड़ियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों को नचिकेता ताल का भ्रमण कराया गया जहां उन्होंने कई प्रजाति की चिड़ियों को देखा।

बर्ड वाचिंग प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो लोगों को दुलर्भ प्रजातियों की चिड़ियों के बारे में जानने में मदद करता है। उत्तरकाशी ज़िले में चिडियों की प्रजाति पर्यावरण प्रेमी व सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग कार्यक्रम यहां रहने वाले लोगों का पलायन घटाने और उस क्षेत्र का पर्यटन बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close