IANS

उप्र : रेलमंत्री का निजी सचिव बन पुलिस को धमकाया, गिरफ्तार

गाजीपुर, 29 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव सिद्धार्थ राय के नाम से फोन करने वाले शख्स को रेवतीपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर दिया है।

आरोपी ने पिता की गाड़ी छुड़वाने के लिए एसओ रेवतीपुर को फोन किए जाने की बात कबूली है।
एसओ रेवतीपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बीती 19 जून को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि-निजी सचिव सिद्धार्थ राय के नाम से तत्कालीन थानाध्यक्ष रेवतीपुर को गाड़ी छोड़ने के लिए फोन आया था। फोन करने वाले ने बेअंदाज ढंग से रौब झाड़ा था। बातचीत के लहजे में बदलाव देखकर एसओ को शक हुआ तो युवक ने फोन काट दिया।

इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत भी कराया गया था, जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी को चिन्हित करने में सर्विलांस की मदद ली गई। एसओ ने बताया कि सर्विलांस व जांच में पता चला कि थाने के हिस्ट्रीशीटर और नामचीन तस्कर दया शंकर राय के बड़े बेटे के नाम से जारी सिम का प्रयोग कर छोटे बेटे आकाश राय ने फर्जी सिद्धार्थ राय बनकर फोन किया था।

उसे शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर रेवतीपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक आकाश राय उर्फ छोटू ने स्वीकारा कि उसने ही पिता की गाड़ी छुडवाने के लिए सिद्धार्थ राय बनकर थानाध्यक्ष रेवतीपुर को फोन किया था। पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close