मालदीव : नशीद ने राष्ट्रपति चुनाव से उम्मीदवारी वापस ली
माले, 29 जून (आईएएनएस)| मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहमद नशीद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की। मालदीव में 23 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
नशीद ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर जारी एक संदेश में कहा है कि चुनाव आयोग ने उनकी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) को एक पत्र भेज कर कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।
एमडीपी के प्रवक्ता हामिद गफूर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नशीद ने पार्टी की भलाई के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। गफूर ने कहा कि पार्टी की सभा शनिवार को बैठक करेगी।
नशीद पर आतंकवाद के मामले होने के कारण चुनाव आयोग ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी।
चुनाव आयोग ने पिछले महीने कहा था कि कोई भी आपराधिक मामले का दोषी राष्ट्रपति पद के लिए किसी राजनीतिक दल की प्राइमरी का चुनाव नहीं लड़ पाएगा। आयोग ने चेतावनी दी थी कि ऐसे निर्वाचन को रद्द कर दिया जाएगा।