मोरक्को ने विश्व कप में रेफरी के निर्णय को लेकर शिकायत की
रबात (मोरक्को), 29 जून (आईएएनएस)| मोरक्कन रॉयल फुटबॉल फेडरेशन (एफआरएमएफ) ने रूस में जारी फीफा विश्व कप के दौरान रेफरी द्वारा लिए गए खराब निर्णय के कारण विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा से आधिकारिक शिकायत की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा को भेजे पत्र में फेडरेशन के अध्यक्ष फोउजी लेकजा ने कहा कि रेफरी की गलतियों के कारण उनका देश टूर्नामेंट से जल्द ही बाहर हो गया और वीएआर का इस्तेमाल विपक्षी टीम के हित में किया गया।
मोरक्को विश्व कप में ईरान, पुर्तगाल और स्पेन के साथ ग्रप बी में रखा गया था।
लेकजा ने पत्र में कहा है, हम रेफरी द्वारा की गई गंभीर गलतियों पर अपना रोष व्यक्त करना चाहते हैं। हमारी राष्ट्रीय टीम को इन गलतियों के कारण काफी परेशानी झेली पड़ी, जिसके कारण वे विश्व कप के पहले दौर से ही बारह हो गए।
लेकजा ने कहा, इन रेफरी द्वारा की गई गलतियों की गंभीरता का आकलन इस तथ्य के किया जा सकता है कि पुर्तगाल और स्पेन के खिलाफ हुए मैचों में वीएआर का उपयोग केवल हमारे प्रतिस्पर्धियों के हितों को संरक्षित करने के लिए किया गया।