बाबुल का बंगाल सरकार की सुविधाएं लेने से इनकार
कोलकाता, 29 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य के अपने दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को लेने से मना कर दिया है।
सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के सार्वजनिक सभा के रास्ते में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला मजिस्ट्रेट के साथ अपने विवाद के एक दिन बाद सुविधाएं लेने से इनकार किया है।
भाजपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, पश्चिम बंगाल सरकार के अत्याचारों के विरोध में मैंने तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं नहीं लेने का फैसला किया है, जिसे राज्य के दौरे के दौरान केंद्र सरकार के प्रतिनिधि को दिए जाने की प्रथा है।
उन्होंने उल्लेख किया कि इनकार की गई सुविधाओं में राज्य का वाहन, राज्य अतिथि गृह आवास और पॉयलट कार शामिल हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, मैंने अपने कार्यालय को निर्देश दिया है कि मेरे यात्रा कार्यक्रम की जानकारी सरकार को न दी जाए, जैसा कि किसी केंद्रीय मंत्री के दौरे की जानकारी सरकार को देने की परंपरा है।
सुप्रियो ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें प्रदान किए गए वाहन में एयरबैग नहीं है, जबकि उन्हें कोलकाता हवाईअड्डे से अपने निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल तक की 240 किमी यात्रा करनी पड़ती है। एयरबैग एक सुरक्षा उपकरण है।
उन्होंने लिखा, मैंने तृणमूल कांग्रेस सरकार व उनके अधिकारियों को एक भाजपा सदस्य के आतिथ्य से होने वाले कष्ट से मुक्त कर दिया है। मुझे पुलिस पॉयलट कार के हूटर की आवश्यकता नहीं है। मैं बिना उनकी सहायता के अपने तरीके से काम कर सकता हूं।
उन्होंने कहा, वे हमेशा तृणमूल सरकार बने रहेंगे और मैं एक भाजपा सदस्य रहूंगा और उनके अत्याचार से लडूंगा। इसलिए इस दोहरे मानदंड को हमेशा के लिए खत्म कर दे। इससे मुझे शांति मिलेगी।
सुप्रियो की अमित शाह की सभा में जाते समय रास्ते में पुरुलिया के डीएम आलोकेश प्रसाद से एक सड़क जाम को हटाने को लेकर तीखी बहस हो गई थी। यह बहस कथित तौर पर अधिकारी के मंत्री के निर्देश का पालन करने से इनकार करने पर हुई थी।