रोहित ने एफसी पुणे सिटी से बढ़ाया करार
पुणे, 29 जून (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी पुणे सिटी ने सेंट्रल मिडफील्डर रोहित कुमार के साथ अपने करार को दो साल तक के लिए बढ़ा दिया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
रोहित क्लब में 2017 के ड्रॉफ्ट से आए थे। अब वह 2019-2020 तक क्लब में ही बने रहेंगे।
पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, पिछले सीजन हमने जिन खिलाड़ियों को चुना था उनमें से रोहित सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। जब वो डीएसके शिवाजियंस एफसी में थे तब से हम उन पर नजर रखे हुए हैं। वह मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह शानदार हैं। उनका गेंद को पास करना और खेल की गहरी जानकारी टीम के लिए काफी फायदेमंद होगी।
रोहित ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और दो गोल किए थे। यह दोनों गोल उन्होंने एटीके के खिलाफ किए थे।
रोहित ने करार बढ़ाए जाने पर कहा, मेरे जैसे युवा खिलाड़ी के लिए मैच में खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है। एफसी पुणे सिटी ने मुझे यह मौका दिया है। निजी तौर पर पिछला सीजन मेरे लिए अच्छा रहा। युवाओं के विकास के लिए एफसी पुणे सिटी इस समय भारत में सर्वश्रेष्ठ क्लब है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अगले सीजन में वहीं से शुरुआत करूं जहां से पिछले सीजन में खत्म किया था।