IANS
मेरे बाद स्वीडन का विश्व पर वर्चस्व : ज्लातान
मॉस्को (रूस), 29 जून (आईएएनएस)| स्वीडन के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की। ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, स्वीडन ने ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया। वे तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
ज्लातान इब्राहिमोविक ने कहा, मैंने विश्व कप से पहले कहा था कि स्वीडन टूर्नामेंट में आगे तक जाएगी और शायद विश्व कप का खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रहे।
इब्राहिमोविक ने कहा, पहले मैंने विश्व पर कब्जा किया अब स्वीडन विश्व पर अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है।
36 वर्षीय ज्लातान ने अपने देश के लिए 116 मैचों में 62 गोल किए हैं। उन्होंने 2016 यूरोपीय चैम्पियंशिप के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया था।