हम विश्व कप से बाहर होने लायक थे : क्रूस
कजान (रूस), 29 जून (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और जर्मनी के स्टार मिडफील्डर टोनी क्रूस ने कहा है कि उनकी टीम रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर से आगे जाने के लायक नहीं थी। जर्मनी को गुरुवार को खेले गए ग्रुप एफ के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 1938 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मौजूदा चैंपियन जर्मनी विश्व कप के ग्रुप स्तर से बाहर हो गया है। जर्मनी को अपने पहले मैच में मेक्सिको के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
द गार्जियन ने टोनी क्रूस के हवाले से बताया, ग्रुप स्तर के तीन मैच खेलने के बाद हम यह कह सकते हैं कि हम इन तीनों मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए। अंत में यह काफी नहीं था और अगर आप दक्षिण कोरिया के खिलाफ 90 मिनट में गोल नहीं कर सकते तो आप आगे जाने के हकदार नहीं हैं।
क्रूस ने माना है कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ जर्मनी की टीम एकजुट नहीं दिखी। उन्होंने कहा, यह दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक समस्या थी, क्योंकि पिछले मैच में जीत के बाद मैंने सोचा कि यह हमे सकारात्मक भावनाएं देगा। साथ ही यह हमारे लिए एक और फाइनल होगा। पहला हाफ उतना अच्छा नहीं था। कभी-कभी हमने अच्छा खेला पर मुझे नहीं लगा कि यह हमारे लिए एक फाइनल था, जिसमें हमें गोल दागना था। हम जानते थे कि स्वीडन आगे था। हमें जोखिम लेना था और हमारे पास मौके थे पर हमने उसे लिया नहीं।