IANS

नॉकआउट मुकाबला दशक का सबसे बड़ा मैच होगा : साउथगेट

कालिनग्राड (रूस), 29 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड फुटबाल टीम के कोच गारेथ साउथगेट ने कहा है कि फीफा विश्व कप में कोलंबिया के साथ होने वाला मैच उनके लिए दशक का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में बेल्जियम से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना तीन जुलाई को मास्को में कोलंबिया से होना है।

साउथगेट ने कहा कि बेल्जियम से मिली हार के बाद वह किसी भी तरह की आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रमुख मकसद अपने खिलाड़ियों को आराम देना था और वह इसमें सफल रहे हैं।

कोच ने कहा, हम यह मैच जीतना चाहते थे लेकिन कोलंबिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला हमारे लिए दशक का सबसे बड़ा मुकाबला है। इसलिए हम यह सुनिश्वित करना चाहते थे इस मैच से पहले कि हमारे मुख्य खिलाड़ियों को आराम मिले।

साउथगेट ने नाकआउट मुकाबले को लेकर कहा, मेरा मानना है कि हम यह मैच जीत सकते हैं और हमारे लिए यह एक शानदार चुनौती होने वाला है। टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हम एक टीम के रूप में सुधार कर रहे हैं। हमें पता है कि हम कहां हैं। अच्छी टीमों के खिलाफ किस तरह से मैच जीते जाते हैं, इससे हम अवगत हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close