श्रीलंका की विकास दर 4.3 फीसदी रहने का अनुमान : विश्व बैंक
कोलंबो, 29 जून (आईएएनएस)| विश्व बैंक ने शुक्रवार को जारी एक रपट में कहा कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के मध्य अवधि में 4.3 फीसदी की दर से विकास करने की उम्मीद है, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब सरकार की अपने सुधार एजेंडे के प्रति वचनबद्धता पर बनी रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रपट में कहा गया है, अर्थव्यवस्था के मध्य अवधि में 4.3 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो निजी खपत और निवेश से संभव होगा।
विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री राल्फ वान डोर्न ने कहा कि चुनौतीपूर्ण राजनीतिक माहौल ने पहले ही सुधार एजेंडे को धीमा कर दिया है और यह मध्य अवधि के अनुकूल दृष्टिकोण के लिए एक मुख्य जोखिम बना हुआ है।
राल्फ ने कहा, श्रीलंका उच्च मध्यम आय दर्जे व अर्थव्यवस्था के प्रतिस्पर्धी होने से ज्यादा व बेहतर नौकरियों की तरफ बढ़ रहा है और इसमें निजी निवेश व्यापार क्षेत्र की अगुवाई वाले विकास मॉडल की तरफ बढ़ने की क्षमता है।