IANS

मोर की वजह से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा बाधित

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर शुक्रवार सुबह सेवा मोर की वजह से बाधित रही। मॉडल टाउन स्टेशन पर मेट्रो ट्रैक पर मोर होने से सेवा बाधित रही।

हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद मोर को ट्रैक से सुरक्षित हटाने के बाद सेवा फिर से बहाल हो पाई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बयान में कहा,मॉडल टाउन स्टेशन की पटरी पर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे एक मोर दिखा। पक्षी को सुबह 10.18 बजे वन्यजीवन एसओएस अधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया गया।

एक यात्री ने आईएएनएस को बताया, स्टेशन पर ट्रेन सेवा 20 मिनट से ज्यादा देर तक बाधित रही। हमने कुछ देर तक इंतजार किया और फिर हर कोई परेशान होने लगा और देखने के लिए ट्रेन से उतर गया कि माजरा क्या है। मोर को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ उत्साहित लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close