मप्र में कांग्रेस का समानांतर विधानसभा सत्र जारी
भोपाल, 29 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की मौजूदा 14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र भले ही मंगलवार को खत्म हो गया हो लेकिन कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में सदन का समानांतर सत्र जारी रखा हुआ है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस विधायक सदन के बाहर गलियारे में बैठकर सत्र चला रहे हैं।
विधानसभा का अंतिम सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। यह सत्र 29 जून तक चलना था लेकिन दूसरे दिन ही फोटो सेशन का फैसला हुआ तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। इसके साथ आशंका जताई कि सत्र को जल्दी खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
कांग्रेस विधायकों की आशंका सच निकलने पर उन्होंने समानांतर सत्र चलाने का फैसला लिया।
विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक अपने नेता अजय सिंह की अगुवाई में जमीन पर बैठक कर सदन की कार्यवाही को संचालित कर रहे हैं। समानांतर सत्र का शुक्रवार को तीसरा दिन है।
कांग्रेस विधायक लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं। हाथ पर काली पट्टी बांधकर सदन परिसर में बैठे विधायकों का निशाना अवैध खनन और पौधरोपण पर है।