मप्र में सुपर-100 चयन परीक्षा रविवार को
भोपाल, 27 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सुपर-100 योजना संचालित की जा रही है। इसमें चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ विशेष कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह चयन परीक्षा रविवार एक जुलाई को होगी।
सुपर-100 चयन परीक्षा में गणित एवं जीव-विज्ञान समूह का संयुक्त प्रश्नपत्र सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।
वाणिज्य समूह की परीक्षा दोपहर दो बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगी। आवेदक छात्रों के प्रवेश-पत्र परीक्षार्थी के स्कूल के प्राचार्य को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सुपर-100 योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित हो रही है।
योजना में चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ विशेष कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है, जिससे छात्र देश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थाओं आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर प्रवेश ले सकें।