आईसीआईसीआई बैंक ने गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को नया अंतरिम निदेशक नियुक्त किया
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)| आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक और गैर कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2018 से प्रभावी होगी और यह नियामक मंजूरियों के अधीन है। वह एम.के.शर्मा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो जाएगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जारी बयान के मुताबिक,आपको सूचित किया जाता है कि आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में नियुक्त किया है, उनका कार्यकाल एक जुलाई 2018 से प्रभावी होगी जो तीन साल तक रहेगा। उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। एम.के.शर्मा का कार्यकाल 30 जून, 2018 को समाप्त हो रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक ने 18 जून को संदीप बख्शी की पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के पद पर नियुक्ति की घोषणा की।
बैंक ने ऐसा अपनी एमडी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर पर लगे आरोपों को लेकर हो रही जांच के पूरी होने तक छुट्टी पर जाने के निर्णय के कारण किया।