प्रिंस विलियम ने जेरूसलम में पवित्र स्थलों का दौरा किया
जेरूसलम, 28 जून (आईएएनएस)| प्रिंस विलियम ने अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को जेरूसलम के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों का दौरा किया।
इस दौरान वह अपनी परदादी की कब्र पर भी गए। बीबीसी के अनुसार, एडिनबर्ग के राजा की मां प्रिंसेस एलिस की कब्र मैरी मैगडालेन में स्थित है।
कई वर्षो तक नन रहीं प्रिंस एलिस की 1969 में मृत्यु होने के बाद उन्हें सबसे पहले विंडसर कैसल में सैंट जॉर्ज चैपल में विश्राम के लिए रखा गया था।
लेकिन उनके आग्रह पर 1988 में उन्हें रूस में माउंट ऑफ ओलिव्स पर स्थित ऑर्थोडोक्स चर्च में उनकी आंटी और ड्यूक की पत्नी एलिजाबेथ की कब्र के निकट दफनाया गया।
प्रिंस ने सुबह की अपनी शुरुआत माउंट ऑफ ओलिव्स से की। वह इसके बाद पत्थर का गुंबद तथा टेंपल माउंट/हरम अल-शरीफ पर स्थित अल-अक्सा मस्जिद गए।
प्रिंस विलियम का दौरा होली सेपल्चर की चर्च पर खत्म हुआ, जिसे ईसाइयों का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। कई ईसाई मानते हैं कि ईसा मसीह को यहीं पर सूली पर लटकाया गया था, यहां दफनाया गया था, तथा यहीं उनका पुनर्जन्म हुआ था।
प्रिंस का इजरायल, फिलिस्तीन तथा जॉर्डन का पांच दिवसीय दौरा रविवार को शुरू हुआ था।
उन्होंने इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन तथा फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की।