क्रिप्टोजैकिंग वृद्धि दर 629 फीसदी रही : मकैफी
नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| क्रिप्टोजैकिंग और अन्य क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग मालवेयर में 2018 की पहली तिमाही में 629 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई।
यह जानकारी गुरुवार को एक नई रपट से मिली। वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी मकैफी की रपट के अनुसार, कॉइन माइनर मालवेयर 2017 की चौथी तिमाही में चार लाख था, जोकि 2018 की पहली तिमाही में 629 फीसदी बढ़कर 29 लाख हो गया।
साइबर अपराधियों ने क्रिप्टोजैकिंग और अन्य क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग स्कीम में अपने कारोबार का प्रसार किया। अपराधी पीड़ितों के ब्राउजर को हाइजैक कर लेते हैं और उनके सिस्टम में गड़बड़ी पैदा कर उसका इस्तेमाल गुप्त रूप से बिटकॉइन जैसे वैध क्रिप्टोकरेंसी का खनन करने के लिए करते हैं।
मकैफी के मुख्य वैज्ञानिक राज समानी ने कहा, इस तिमाही में कुछ नए खुलासे हुए हैं, जिनमें बड़े देशों में साइबर हमले हुए और यूजर व दुनियाभर की कंपनियों के सिस्टम को निशाना बनाया गया।
मकैफी लैब ने 2018 की पहली तिमाही में सुरक्षा से संबंधित 313 घटनाओं का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया, जोकि पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले 41 फीसदी अधिक है।