बैडमिंटन : सिंधु, श्रीकांत मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सायना बाहर
बुकिट जलील (मलेशिया), 28 जून (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
हालांकि, भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा।
ओलम्पिक खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-39 स्थानीय खिलाड़ी यिंग यिंग ली को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने यिंग को 32 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-8, 21-14 से मात देकर अंतिम-8 में स्थान पक्का कर लिया है।
सिधु का सामना क्वार्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी और स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलीना मारिन से होगा। मारिन ने ही रियो ओलम्पिक खेलों में सिंधु को फाइनल मैच में हराकर रजत पदक तक संतुष्ट रहने के लिए मजबूर किया था।
मारिन ने गुरुवार को खेले गए अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हांगकांग की चेयुंग गान यी को सीधे गेमों में 24-22, 21-11 से मात दी।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग के एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी पुरानी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ एक बार फिर सायना को हार का सामना करना पड़ा है।
इस हार के कारण वर्ल्ड नम्बर-10 सायना गुरुवार को यहां जारी मलेशिया ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
सायना को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची ने 36 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी।
सायना के बाहर होने कारण अब सिंधु इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती पेश करने वाली खिलाड़ी रह गई हैं।
श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने वर्ल्ड नम्बर-15 वांग जु वेई को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-7 श्रीकांत ने इस मैच में 36 मिनटों के भीतर ताइवान के वेई को सीधे गेमों में 22-20, 21-12 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है, जहां उनका सामना फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज से होगा।
लेवरदेज ने गुरुवार को ही अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 10-21, 21-17, 25-23 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया।