IANS

दिल्ली के शकरपुर इलाके में अतिक्रमण पर जल्द होगी कार्रवाई : उपायुक्त

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त डॉ. बी.एम. मिश्रा ने हाल ही में शकरपुर इलाके का दौरा कर दुकानदारों से तय समय-सीमा के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। समय-सीमा पूरी हो जाने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस पर डॉ. मिश्रा ने इलाके में जल्द कार्रवाई होने की बात कही है।

उपायुक्त डॉ. मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर एमसीडी पूरी कार्रवाई करेगी। पहले हमने लोगों को निर्देश दिया था कि अपना सामान नालों पर से हटा लें। साथ ही हमने लोगों को समय-सीमा भी दी थी, जिसके पूरा होने के बाद कार्रवाई की बात कही गई थी।

उन्होंने कहा, अब समय-सीमा समाप्त हो चुकी है और एमसीडी अपनी कार्रवाई करेगी और यह कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू होगी।

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में वर्तमान में सीवर लाइन का काम चल रहा है, जिस कारण आम लोगों को नाले के ऊपर से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आलम यह है कि दोनों तरफ से नालों पर दुकानदारों ने अपना सामान रख रास्ता घेर लिया है। हाल ही में शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त डॉ. मिश्रा ने इलाके का दौरा कर दुकानदारों से नाले पर रखे अपने सामान और अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया था और नहीं हटाने पर कार्रवाई की समय-सीमा तय की थी।

वहीं लक्ष्मी नगर के मामले पर डॉ. मिश्रा ने कहा, उस पर निगरानी समिति के निर्देश पर कमेटी बनी हुई है और वह उसकी जांच कर रही है। हालांकि हमारी ओर से मुख्य इंजीनियर को यही आदेश है कि जिस तरह से उन्होंने अतिक्रमण बीच में से हटाया है, उसी तरह से सभी जगहों से हटाया जाए।

लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन त्यागी ने इलाके में अतिक्रमण पर आईएएनएस से कहा, अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए दुकानदार और स्थानीय लोग खुद ही जिम्मेदारी होंगे। मैंने पार्टी लाइन से हटकर शकरपुर क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी के साथ मिलकर प्रत्येक दुकानदार से नालों पर किए उनके अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था, ताकि जो हाल लक्ष्मी नगर का हुआ वह शकरपुर का न हो।

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के सवाल पर नितिन ने कहा, यह कार्य हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है और हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक नालों को अपनी दुकानों और घरों के अंदर ले लिया है, जो गलत है। इसीलिए हमने उनसे अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था।

निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर बात नहीं की।

समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर सीवर लाइन का काम चल रहा है, जिस कारण वैसे ही आने-जाने में दिक्कत होती है और ऊपर से दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे सामान रखकर नालों को घेर लिया है, जिसके चलते और ज्यादा दिक्कत हो रही है।

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दीपेंद्र कुमार सिंह ने अतिक्रमण की समस्या पर आईएएनएस से कहा, हमारी भूमिका एमसीडी की कार्रवाई के बाद शुरू होती है। अगर एमसीडी की कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमण होता है तो हम अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे, साथ ही उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।

पेइंग गेस्ट (पीजी) हब बन चुके शकरपुर इलाके के मुख्य बाजार में सट्टा, जुआ और शराबियों के कारण लड़कियों, महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस शिकायत पर एसीपी दीपेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इलाके के लोगों को कार्रवाई का इंतजार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close