रूस के पूर्व कोच ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
नोवगोस्र्क (रूस), 28 जून (आईएएनएस)| रूस फुटबाल टीम को चार वर्षो तक अपनी सेवा दे चुके पूर्व कोच गुस हिडींक ने गुरूवार को मेजबान टीम के प्रशिक्षण शिविर का दौरा कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, हिडींक 2006 से 2010 तक रूस के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2008 के यूरो कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे स्पेन से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
रूस को अब स्पेन से ही रविवार को फीफा विश्व कप का नॉकआउट मैच खेलना है।
रूस के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर हिडींक का उनके उत्तराधिकारी और रूस के कोच स्टेनिसलाव चेर्चेसोव ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एक भावनात्मक स्पीच भी दिया।
हिडींक 2002 विश्व कप में दक्षिण कोरिया के कोच थे जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इसके बाद वह दक्षिण कोरिया में काफी प्रसिद्ध हो गए थे और उन्हें वहां की नागरिकता से सम्मानित किया गया था।