एमसीएक्स के कॉटन मिशन से किसानों को मिलेगा बेहतर दाम : फडणवीस
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कमोडिटी वायदा बाजार एमसीएक्स के कॉटन मिशन से विदर्भ के किसानों को फायदा होगा और उन्हें उनकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा। देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कॉटन मिशन की शुरुआत की। इस मौके पर एमसीएक्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर एमसीएसक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मृगांक परांजपे और कृषि व विपणन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनय कुमार ने किए।
इस समझौते का मुख्य मकसद अकोला, अमरावती और वर्धा के हजारों कपास उत्पादकों की मदद के लिए अंतिम बाजार की कड़ी के साथ एक मूल्य श्रंखला का निर्माण करना है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एमसीएक्स के कॉटन मिशन की तारीफ की और कहा, इस पहल से किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा। मैं पूरे दिल से एमसीएक्स के प्रयासों की सराहना करता हूं और सरकार की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाता हूं।
परांजपे ने कहा, कॉटन मिशन का मकसद देश के प्रमुख कपास उत्पादक क्षेत्र विदर्भ के किसानों को सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत एक्सचेंज सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और किसानों के समूहों बनाकर उन्हें नियमित बाजार के साथ जोड़ेगा, जिससे पारदर्शी मूल्य खोज प्रणाली में उनकी हिस्सेदारी होगी और वे अपने उत्पाद बेहतर मूल्य पर राष्ट्रीय बाजार में बेच पाएंगे।