IANS

रिलायंस एनर्जी, अदाणी के सौदे को एमईआरसी की मंजूरी

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (एमईआरसी) ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) लिमिटडेड के मुंबई में एकीकृत बिजली कारोबार में 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) को करने के सौदे को मंजूरी दे दी। यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी। एमईआरसी की मंजूरी के बाद जुलाई में अनुमानित 18,800 करोड़ रुपये मूल्य का सौदा पूरा होने की उम्मीद है।

इससे पहले 14 जून को एमईआरसी द्वारा मामले की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया था।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। साथ ही, सौदे के लिए शेयरधारकों की भी अनुमति ली जा चुकी है।

आरइंफ्रा और एटीएल ने उत्पादन, पारेषण और वितरण के एकीकृत कारोबार और मुंबई में बिजली वितरण की 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए परिभाषित बंधनकारी करार पर दिसंबर 2017 में हस्ताक्षर किए थे।

आरइंफ्रा इस सौदे में प्राप्त रकम का इस्तेमाल अपना कर्ज उतारने के लिए करेगी जोकि 3,000 करोड़ रुपये नकद है और यह किसी भारतीय कारोबारी द्वारा कर्ज उतारने की सबसे बड़ी कवायद है।

एक अधिकारी ने कहा कि आरइंफ्रा लिमिटेड द्वारा भावी विकास के लिए लाभ में कटौती की रणनीति में विमुद्रीकरण प्रमुख कदम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close