IANS

हार के बावजूद कोच पद से नहीं हटेंगे जोआचिम : जर्मन एफए

एकातेरीनबर्ग (रूस), 28 जून (आईएएनएस)| जर्मनी फुटबाल संघ के अध्यक्ष रेनहार्ड ग्रिंडल ने कहा कि भले ही जर्मनी ग्रुप स्तर में खराब प्रदर्शन के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हो गई है, लेकिन इस कारण से टीम के मुख्य कोच जोआचिम लो को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा। ग्रुप-एफ में बुधवार रात को खेले गए आखिरी मैच में दक्षिण कोरिया ने जर्मनी को 2-0 से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया।

फीफा विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जर्मनी को ग्रुप स्तर से ही टूर्नामेंट से वापसी करनी पड़ी हो। दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच से पहले ही अध्यक्ष रेनाहार्ड ने यह साफ कर दिया था कि आखिरी ग्रुप मैच का परिणाम जो भी होगा। जोआचिम कोच पद पर बने रहेंगे।

रेनहार्ड ने कहा, हमने डीएफबी की कार्यकारी समिति की बैठक में ही विश्व कप टूर्नामेंट से पहले जोआचिम के करार में विस्तार का फैसला कर लिया था। यह साफ है कि जोआचिम की जिम्मेदारी को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता।

अध्यक्ष ने कहा कि जोआचिम ने कन्फेडरेशन कप में यह साबित कर दिया था कि वह युवा खिलाड़ियों को एक टीम में तब्दील करने की क्षमता रखते हैं। जहां तक संघ का मानना है यह उसके लिए अहम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close