IANS
उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा : माइक पोम्पियो
वाशिंगटन, 28 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी सासंदो को बताया कि उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है। हालांकि पोम्पियो ने डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट का बचाव किया, जिसमें प्योंगयांग को खतरा नहीं बताया गया था।
पोम्पियो ने बुधवार को कहा, मैं ट्रंप की धारणा को लेकर आश्वस्त हूं कि खतरे कम हुआ है।
‘सीएनएन’ ने पोम्पियो के हवाले से बताया, मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है। हमने तनाव के स्तर को कम किया है।
पोम्पियो ने यह भी पुष्टि की कि उत्तर कोरिया को कोरियाई युद्ध के दौरान देश में मारे गए अमेरिकी सैनिक के अवशेषों को वापस करना है।